घोसी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने अपना 3 सेटों में पर्चा दाखिल किया। बताते चलें कि यह सीट दारा सिंह चौहान के ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी जिस पर विधानसभा उपचुनाव होना है जिसके लिए 5वसितंबर को वोटिंग तथा 8 सितंबर को इसके परिणाम आने हैं बताते चलें कि पर्चा दाखिला करने के पूर्व विधानसभा घोसी के नगर पंचायत कोपागंज में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष शहजानंद राय समेत भाजपा संगठन के प्रदेश के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ कैबिनेट मंत्री एके शर्मा दया शंकर सिंह दानिश आजाद आनंद स्वरूप शुक्ला गिरीश चंद्र यादव सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सुभाष वा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रामविलास चौहान हरि नारायण राजभर विजय राजभर समेत सुबह के दर्जनभर मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
-इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है मैं हाल ही में नगर निगम चुनाव में घोसी आया था और जनता से अपील की थी कि आप लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए तथा भाजपा प्रत्याशी को जिताइए घोसू की जनता ने मेरी बात सुन ली तथा अपना इंजन भाजपा के साथ जोड़ दिया गलती से घोसी विधानसभा चुनाव में तीसरा इंजन नहीं जुड़ पाया था इसीलिए सरकार ने आपके पास सीधे ट्रेन भेज दी है और मौका दिया है आप भी अपना इंजन जोड़कर विकास को अपनाएं। इस मौके पर भोजपुरी कलाकार एवं सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने जीत के माध्यम से कहां की चाहे जितना जोर लगा लो चाहे जितना शोर मचा लो जीतेगी बीजेपी ही आएंगे फिर मोदी ही के चुटकुले अंदाज में जनता को रिझाने का प्रयास किया वहीउपमुख्यमंत्री बृजेश पाठकने कहा कि देश में मोदी तथा प्रदेश में जोगी की जन्म कल्याणकारी सरकार चल रही है ऐसे में घोड़ी की जनता भाजपा को वोट कर प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जीतने का काम करेगी
वहीं सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने ठेठ अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर तंज कसा साथ ही साथ ही जातिगत वोटों की गिनती समझाकर दारा सिंह चौहान के विजय की गुडा़ गणित समझाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबाना है पिछली बार वाला निशान इस बार नहीं है। साथ ही कहा कि यह ओमप्रकाश राजभर के सम्मान का चुनाव है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी धारा चौहान को जिताना है।