मऊ -घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का कल दिनांक 16 अगस्त को नामांकन होना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर कल दिनांक 16 अगस्त को कोपागंज में बापू इण्टर कालेज के मैदान में 11 बजे दिन में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सूबे के तमाम दिग्गजों की का जमावड़ा होगा जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद जी, अपनादल के नेता आशीष पटेल, बापू इण्टर कालेज के मैदान में नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे। बताते चलें कि यह उपचुनाव भाजपा के सम्मान का चुनाव हो गया है जिसके चलते पूरे चुनाव भर सूबे के मंत्री गली गली घूंमेगें तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है साथ ही सुधाकर समर्थकों का कहना है कि जनता मेरे साथ है और वोट जनता को करना है,इनका कहना है कि बार-बार दल बदलने से दारा सिंह चौहान की इमेज जनता में खराब हुई है। अतः जनता झूमकर सुधाकर सिंह को वोट कर रही है।अब देखना यह होगा कि सूबे के मंत्री अपने जातिगत वोटों को कितना साध पाते हैं तथा क्या दारा सिंह चौहान भाजपा की इज्जत बचा पाएंगे।