सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां लावारिस हाल में आगापुर ग्राम प्रधान के घर मिले पौधे,बिना लगाएं सूख गए
आगापुर/मनिहारी/ गाजीपुर:- देखा जाए तो हर वर्ष सरकार के द्वारा पौधा लगाने के लिए कई योजना चलाई जाती है जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के वजह से पौधे अपना रूप धारण नहीं कर पाते हैं कुछ ऐसा ही मामला विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा अगापुर की है जहां पर ग्राम प्रधान की लापरवाही से घर के सामने रखे पौधे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं कुछ पौधे पूरी तरह से सूख गए हैं लेकिन ग्राम प्रधान की नजर नहीं पड़ रही है इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत से पौधा सूख जाएगा जो सरकार की मंशा है लक्ष्य हैं वह कैसे पूरा होगा तमाम तरह की प्रतिज्ञा ली जाती हैं लेकिन उन प्रतिज्ञाओ का क्या पौधे पड़े पड़े बगैर लगाए सूख रहे हैं ऐसे में यह कह पाना बड़ा कठिन है कि जो जिम्मेदार हैं ग्राम सभा के प्रथम नागरिक है और अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सही रूप से नहीं करेंगे तो कैसे ग्राम सभा में हरियाली और सुंदर वातावरण की अपेक्षा की जाएगी।