17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

गाज़ीपुर :गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौत

सेवराई। (गाजीपुर): पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल खंड पर गहमर स्टेशन के लुप लाइन की रेल पटरियों को पार करते समय मेल ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की कटकर मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
उमा देवी पत्नी स्वयं रामलाल वर्मा (70) निवासी गांव खोजवां मकान नं0 डी 22/309 थाना भेलुपुर वाराणसी रविवार की सुबह पीडीडीयू-बक्सर मेमों पैसेंजर पर सवार हो कर एक महिला मित्र के साथ कामाख्या धाम मंदिर दर्शन पूजन के लिए जा रही थी। ट्रेन गहमर स्टेशन के रूप लाइन में खड़ा होने पर अन्य यात्रियों के साथ महिला ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक के रास्ते प्लेटफार्म पर जा रही थी। उसी समय थ्रु-लाइन से ट्रेन निकलने का सिंगल हुआ था।
तभी तेज गति से चली आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि ट्रेन आती देख साथ में आई महिला मित्र व अन्य यात्रियों ने चिल्लाकर ट्रैक से हटने व रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि परिवार के लोग आ गए हैं। शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles