भांवरकोल। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत* मेरी माटी मेरा देश * कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने क्षेत्र के लौवाडीह गांव सभा में शीलाफलकम का अनावरण किया। इस मौके पर पंचायत सचिव चंद्रिका प्रसाद ने उपस्थित छात्रों एवं गा़मीणों को पंचप्राण की शपथ दिलाई। इस मौके पर खण्ड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए जिन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने मां भारती की बलिबेदी पर अपने पा़ण न्योछावर किए।साथ ही हजारो सेनानियों को यातना सहनी पड़ी।उसे देश कभी भूला नहीं सकेगा। इस मौके पर विधालय की छात़ छात्रों ने देशभक्ति गीत प़स्तुति किया। इस मौके पर सचिव चंद्रिका प्रसाद, उपेन्द्र राय, अवनीश राय, दिनेश राय सहित सभी पंचायत सदस्य एवं बीडीसी मौजूद रहे।