कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट
कुशीनगर।पिपरा बाजार स्थित जच्चा बच्चा केन्द्र पर मरीजो को दी जाने वाली दवा को जिम्मेदारो द्वारा जलाये जाने की सूचना पर जांच करने पहुचे प्रभारी चिकित्साधिकारी विशुनपुरा को जांचोपरांत सूचना गलत साबित हुआ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी विशुनपुरा को किसी ने जरिये दूरभाष पर सूचना दी कि पिपरा बाजार के जच्चा बच्चा केंद्र पर जरूरत मन्दो को मिलने वाली सरकारी दवा भारी मात्रा में उक्त केंद्र के बगल में जिम्मेदारो द्वारा जलाई गई है।सूचना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने सहयोगियों के साथ उक्त प्रकरण की गहनता से जांच किये तो सूचना पूरी तरह फर्जी निकला।इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जीसान ने बताया कि दवा जलाये जाने की सूचना गलत थी लेकिन केंद्र के आस पास कुछ गंदगी तथा घासफूस उगे थे जिसके साफ सफाई के लिए एएनएम को निर्देशित किया गया है।
