ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी

कतर्नियाघाट/बहराइच
जिला बहराइच अन्तर्गत वन्य जीव प्रभाग कतर्नियाघाट के रेंज निशानगाढ़ा अन्तर्गत सरकारी स्कूल के विद्यार्थियो को पर्यावरण संरक्षण को सफल बनाने हेतु एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कारीकोट न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कारीकोट के तीन विद्यार्थियो ने मारी बाजी जिसमे प्रथम स्थान पर सतीष कुमार, द्वीतीय स्थान पर नर्गिस तृतीय स्थान पर सोनी ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया जिन्हें वन विभाग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया डब्ल्यू डब्ल्यू एफ अधिकारी ने भी इन नौनिहालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इस विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश कुमार,नितिन मित्तल को भी वन विभाग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दवीर हसन और वन विभाग के रेंज अफसर तारा शंकर यादव निशानगाढ़ा,राधेश्याम डिप्टी रेंजर निशानगाढ़ा, रामसुख यादव वन दरोगा रेंज रमपुरवा,अवनीश कुमार वन दरोगा कारीकोट, इशरार अहमद वन दरोगा निशानगाढा वनरक्षक निशानगढ़ा कौशल किशोर सिंह,रामनरेश, रामाशीष पाल वा मनोज कुमार वाहन चालक रमेश कुमार कंप्यूटर आपरेटर दैनिक और पंकज वाचर,रमेश चौहान वाचर,फील्ड सहायक डब्ल्यू डब्ल्यू एफ मंसूर अली,महिला गजमित्र में विनीता देवी, रम्भा देवी, मुनाकी देवी वा गज मित्र पुरुष में सुरेश कुमार मौर्य जयनारायण, परदेशी,लच्छू राम आदि उपस्थित रहे।

