रिपोर्ट -मदन सारस्वत मथुरा

- भूतेश्वर तिराहे की तरह स्टेट बैंक चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण
-पर्यटकों को लुभाएंगी बाल गोपाल की माखन भरी मटकी
मथुरा। कान्हा की नगरी के तिराहे चौराहों का धार्मिक महत्व और नामकरण के हिसाब से सजाया संवारा जा रहा है। भूतेश्वर तिराहे पर भगवान शिव के प्रतीक चिन्हों को लगाया गया है। जिससे पर्यटकों को भूतेश्वर चौराहे के अर्थ का अहसास हो सके। इसी तर्ज पर अब बेहद महत्वपूर्ण स्टेट बैंक चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाना है। यहां कान्हा की मटकी और बांसुरी पहले से मौजूद हैं लेकिन अब बाल गोपाल की माखन मटकी पर्यटकों को लुभाएगी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर नगर के अधिकारियों एवं आर्किटेक्ट मयंक गर्ग के साथ स्टेट बैंक चौराहे मथुरा का निरीक्षण किया। श्री खरे ने मौके पर ही स्टेट बैंक के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की और कहा कि स्टेट बैंक चौराहे का सौंदर्यीकरण होना है। श्री कृष्ण जी के बाल गोपाल स्वरूप मटका में मक्खन लिए हुए हाथों की थीम बनायी जायेगी, जिससे मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में आकर्षक चौराहा दिखेगा। पर्यटकों को लुभाएंगी बाल गोपाल की माखन भरी मटकी। लाइटिंग से सुसज्जित होगा चौराहा
। श्री खरे ने निरीक्षण करते समय जानकारी दी कि मथुरा नगरी को श्रीकृष्ण स्वरूप देने को जिला प्रशासन और नगर निगम प्रतिबद्ध है। इसी प्रकार मथुरा वृन्दावन सहित धार्मिक स्थलों का विकास निरंतर किया जा रहा है, जिसमें सरकार सहित विभिन्न समाजसेवियों द्वारा जनपद के विकास कार्यों में अपना अपना योगदान देने को तत्पर हैं। जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक के प्रबंधक तथा अन्य पदाधिकारियों से कहा कि स्टेट बैंक चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने में अपना सहयोग दें और नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि स्टेट बैंक चौराहे से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। स्टेट बैंक चौराहे पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए, इसका सर्वे कर अनावश्यक पोलो, बोर्डों, रेलिंग, खोखे, दुकानें, ठेले आदि को हटाया जाए, जिससे आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व उक्त चौराहे का उद्घाटन किया जा सके।