सेवराई। तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी सेवराई संजय यादव की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश के तहत पंच प्रण तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पांच संकल्प लिये।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव ने बताया कि यह संकल्प वे9 से 20 तारीख तक चलेगा आज सभी कर्मचारी एवं नागरिकों को अपने कर्तव्यों को लेकर प्रतिज्ञा दिलाई गई है। जिसके लिए तहसील क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपजिलाधिकारी के द्वारा सेवराईं तहसील परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को अमृत भारत के पंच प्रण के तहत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना को लेकर शपथ दिलाया।
इस मौके पर तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, राजस्व निरीक्षक दीना नाथ यादव, मार्तंड,अफजल आलम,राकेश राय, लेखपाल जीत लाल चौधरी, सुदीप कंदवे,मृत्युंजय राय, संतोष तिवारी,प्रभाकर पाण्डेय ,झेंगुरी राम,उपेंद्र कुमार,अमरेंद्र भारती,शेष नाथ कुशवाहा,सिद्ध नारायण उपाध्याय, एडवोकेट अयाज खान आदि सहित तहसील के कर्मचारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे।