पूर्व प्रधान एवं पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा का 69 वर्ष के उम्र में निधन
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम -महेंगवा, निवासी तथा पुर्व प्रधान एवं पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा 69 वर्ष का मंगलवार की रात्रि निधन हो गया। जिनकी अंत्येष्टि आज दोपहर में गाजीपुर श्मशानघाट पर हुई ।
रमेश चंद्र शर्मा विगत कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे,जिनका इलाज प्रयागराज के किसी निजी चिकित्सालय से हो रहा था। इनके पिछे पत्नी ओम् कुमारी देवी, तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। मुखाग्नि उनके छोटे भाई महेंद्र शर्मा ने दिया।
इस निधन पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि रमेश चंद्र शर्मा अपने दायित्वों के प्रति सदैव समर्पित तथा संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे।जो सामाजिक कार्यों मे सदैव रूचिकर थे।जिनके निधन से समाज की अपुर्णीय क्षति हुई है।
अंत्येष्टि स्थल पर शशिकान्त शर्मा, राम अवतार शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,वीर बहादूर,राम जी विश्वकर्मा आदि ने पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी।