सेवराई। सावन मास के पांचवे सोमवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूरे आस्था के साथ भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करते हुए मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की गई।
तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर देवकली, सतराम गज बाजार स्थित शिव मंदिर, उसियां महादेवा मंदिर, सेवराई, मिश्रवलिया, गोड़सरा, भदौरा, बरेजी, चित्तर का डेरा, मनिया, बक्सडा आदि गांव के शिव मंदिर मैं भोर से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था जो दोपहर तक चलता रहा। नालियों के द्वारा बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प, दुग्ध, मधु आदि के साथ भगवान भोले शंकर का अभिषेक किया गया। महिलाओं ने विधि विधान की पूजा अर्चना करने के साथ ही अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। सेवराई तहसील के मनिहर बन स्थित मनभद्र बाबा शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर का भक्त अंशु सिंह, विवेक सिंह आदि के द्वारा भव्य शृंगार किया गया था। जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। बरबस ही श्रद्धालु भगवान की इस मनमोहक श्रृंगार को देखकर मन मुग्ध हो जाते थे। श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान के इस मनमोहक रूप को अपने कैमरे में कैद करने के लिए होड़ मची रही।