Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा डिफेन्स कॉलोनी के सामने पूजा वाटिका कॉलोनी रोड मथुरा, गोकुल बैराज रोड़ बीआर गार्डन से आगे औरंगाबाद मथुरा तथा गोकुल बैराज रोड शिवधाम अवैध कॉलोनी के पास औरंगाबाद पर डालचन्द्र निषाद, वीरपाल सिंह-सीपीसिंह और दरब सिंह द्वारा क्रमशः 2.5 बीघा और 2 बीघा तथा 5 हजार वर्ग मीटर पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध प्राधिकरण ने पूर्व में वाद दायर किया था। विकासकर्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किये गये। परन्तु विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग व विकास कार्य को न तो हटाया गया एवं न ही मानचित्र स्वीकृति के लिए कोई आवेदन किया गया। इसके बाद राजेश कुमार, सचिव मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण ने तीन कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण आदेश दे दिए। इसके बाद भी विकासकर्ताओं ने कोई ध्यान नहीं दिया मंडलायुक्त आगरा अमित गुप्ता ने भी अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के अनुपालन में एमवीडीए के विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी के निर्देशन में प्राधिकरण के अवर अभियन्ताओं अशोक चौधरी, अनिल सिंघल, अनिरुद्ध यादव व प्रवर्तन ने इन तीनों कालोनियों का ध्वस्तीकरण कराया। इस दौरान प्राधिकरण की जेसीबी द्वारा स्थल पर अर्ध निर्मित भवन, सड़क, गेट, चारदीवारी, नाली और अन्य विकास कार्यो को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नामित उपजिलाधिकारी नरेन्द्र माधव, चौकी सिविल लाईन्स थाना सदर थानाध्यक्ष , महिला इंस्पेक्टर अलका ठाकुर, इंस्पेक्टर व भारी मात्रा में थाना सदर पुलिस बल उपस्थित रहे। विशेष कार्याधिकारी द्विवेदी ने बताया कि अवैध कालोनियों का चिन्हीकरण कर निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध कालोनियों को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया
RELATED ARTICLES