भांवरकोल- शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को होने वाले विकासखंड की 2 ग्राम पंचायतों में ” गांव की समस्या गांव में समाधान”
के क्रम में ग्राम चौपाल का आयोजन शहीद संस्मरण इ 0कालेज शेरपुर खुर्द में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री जयानंद राय की अध्यक्षता में शुरू किया गया ,,,
ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से पेंशन ,आवास ,शौचालय, बिजली के। जर्जर तार, आगनवाड़ी खाद्यान्न वितरण में अनियमितता ,सड़क आदि समस्या सामने आई ,कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया, विशेष रुप से पेंशन में ईकेवाईसी न होने के कारण पेंशन नहीं मिल रहा है इस विषय में लोगों को ई केवैसी जल्द कराने के लिए बताया गया,
जन चौपाल में मुख्य रूप से एडीओ पंचायत, समाजकल्याण, सहकारिता, आई 0एस0 वी 0,लेखपाल प्रशांत सिंह, सहित मुन्ना राय, राकेश राय,छोटन राय,ज्ञानेंद्र राय,उपेंद्र राय,रोशन राय, अजय यादव, आशा बहु,आगनवाड़ी,सफाई कर्मचारी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे,ग्राम चौपाल का संचालन सचिव सूर्यभान राय द्वारा किया गया ।