लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताकोतवाल*
बहादुरगंज गाज़ीपुर। कासिमाबाद थाने के नवागत कोतवाल अशेषनाथ सिंह और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम के नेतृत्व में कासिमाबाद पुलिस ने बहादुरगंज नगर में मार्च निकालकर लोगों को शांति व्यस्था के प्रति जागरूक किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाने के नवागत कोतवाल अशेषनाथ सिंह और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम ने बहादुरगंज नगर का दौरा कर चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की, और रातों में गश्त बढ़ाने तथा आमजन में पुलिस की छवि को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया, साथ ही साथ उन्होंने नगर के मुख्य चौराहों और स्थानों पर व्यापारियों और से सी सी टी वी कैमरा लगाने की अपील की। जिससे कि अपराध नियंत्रण में सहायता मिल सके वहीं पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम ने कहा कि थाना क्षेत्र में लोगों के जानमाल की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का हर हाल में पालन किया जायेगा और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात उन्होंने स्थानीय चौकी प्रभारी से कही, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला ने कहा कि नगर के लोग काफी मिलनसार हैं और आमजन की मदद से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी मदद मिलती है, और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि नगर के लोगों का सहयोग पुलिस प्रशासन को सदैव मिलता रहेगा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम,कोतवाल कासिमाबाद अशेष नाथ सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, एस आई अविनाश त्रिपाठी,कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, राजू वर्मा, उपेंद्र शाह, चंचल कुमार, सनोज यादव, के अलावा थाने के अन्य हमराही उपस्थित थे।