सेवराई । (गाजीपुर): व्यापारियों की सुरक्षा और समस्याओं को लेकर डीजीपी के आदेश पर आपरेशन दृष्टि के तहत सीओ विधि भूषण मौर्या की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस चौकी सेवराई में बैठक हुई। जिसमें क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।
सीओ ने व्यापारियों से दुकानों के आगे रात में प्रकाश की व्यवस्था करने की बात कही। ताकि अराजकतत्व अंधेरे का फायदा न उठा सकें। व्यापारियों ने बाजार में महिलाओं व युवती के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल तैनात करने की मांग की। व्यापारियों की सुरक्षाओं को लेकर कई सवाल खड़े हुए। व्यापारियों ने कहा कि उनकी दुकानों पर आए दिन चोरी व लूट की जा रही है, पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय व्यापारियों को परेशान करती है। उन्हें रिपोर्ट तक दर्ज करने के लिए थाने कोतवाली के चक्कर काटने पड़ते हैं। उधर, सीओ ने कहा कि सभी व्यापारी रात के समय कैमरों को चालू कर ही घर जाए, इसके अलावा दुकानों के बाहर भी एक गुप्त कैमरा लगाया जाए, ताकि पुलिस जल्द ही चोरों व लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में ला सके।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी राजेश गिरी, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल,प्रधान सेवराई सुभाष यादव, अजीत कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान,गनेश, उपेंद्र, ध्रुप सिंह व्यापारी आदि मौजूद रहे।
व्यापारी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे: सीओ
RELATED ARTICLES