शादियाबाद।खबर गाजीपुर से है जहां शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी चट्टी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए दुकान के मालिक ने बताया कि बेखौफ चोरों ने सटर का ताला तोड़ कर की चोरी दुकान के मालिक ने बताया की मेरी गुरैनी पुल के आगे मेरी ग्राहक सेवा केंद्र( बैंक मित्र) की दुकान है हर दिन के तरह मैं अपनी दुकान बंद कर के अपने घर चला गया सुबह 4 बजे रुम मालिक ने सूचना दिया की आप के सटर का ताला टूटा हु़वा है और सटर ऊपर उठा है मैं सूचना पर जब दुकान के पास पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख कर मेरे होश उड़ गए जब अंदर गया तो देखा कि मेरा अंदर और बाहर का कैमरा टूटा हुव है। उसमे रखी डायरी जिसमे जरूरी पासवर्ड लिख था गायब थी उसके अलावा डीबीआर नगदी रुपए रखा गल्ले में पैसा गायब है। जिसकी सूचना मैंने 112 दिया सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची।सूचना पर शादियाबाद थाने की फोर्स भी पहुंच गई। बेखौफ चोर इतने निडर है की कैमरा लगा होने के बाद भी कोई डर भय नहीं है यही वजह है कि चोरों ने दुकान में किया हाथ साफ उड़ा ले गए समान और नगदी अब देखना है की नए थाना प्रभारी सत्येंद्र राय अपने क्षेत्र में कितना अंकुश लगा पाते है।