बाराचवर-गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करीमुद्दीनपुर स्थित उ०प्रा०विद्यालय पर बुधवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को निपुण बनाने हेतु कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का निपुण लक्ष्य भाषा एवं गणित का क्या होना चाहिए के बारे में बताया गया। कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के अन्तर्गत करायें गये कार्यों के लिए ग्राम प्रधान की प्रशंसा की तथा जो कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं उसे जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद द्वारा विद्यालय की कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया तथा निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल जयशंकर सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया।