18.1 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

मऊ की बहू बनीं किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की कुलपति

मऊ की बहू बनीं किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की कुलपति

मऊ- जनपद के मधुबन तहसील स्थित पहाड़ीपुर गांव एक बार फिर अपनी उपलब्धि के लिए सुर्खिंयों में है। आखिर हो भी क्यों नहीं जनपद-मऊ के पिछड़े एवं देवारा क्षेत्र के रूप में जाना जाने वाले इस क्षेत्र का एक छोटा सा गांव पहाड़ीपुर जिसको मिश्रान भी कहा जाता है यह गांव लगभग दो दर्जन आईएएस, पीसीएस,जज एवं देश स्तर की तमाम बड़ी हस्तियों को दे चुका है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के सबसे प्रभावशाली अधिकारी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी इसी गांव के हैं। आज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इसी गांव की कुलपति बनीं प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद मिश्रा ने एक फिर इस गांव का नाम रोशन किया है।

कौन हैं सोनिया नित्यानंद मिश्रा
सोनिया नित्यानंद मिश्रा आईएएस अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र की बहू हैं।
इनके पति का नाम शरद कुमार मिश्र है।प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद वर्तमान में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक हैं। लोहिया संस्थान में शामिल होने से पहले प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हेमेटोलॉजी विभाग की प्रमुख भी रहीं थीं। प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने के०जी०एम०यू० से एम०बी०बीएस० और एम०डी किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles