सेवराई। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार रामजी राम से मुलाकात कर तहसील क्षेत्र के नहरों की सफाई कराने को लेकर पत्रक सौंपा।
तहसीलदार को सौंपा गया पत्रक में किसानों ने बताया कि क्षेत्र के खेतों में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है लेकिन नहरों में पानी ना होने एवम नहरों की सफाई नही होने कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने रामजी राम से आग्रह करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर क्षेत्र के नहरों का साफ सफाई कराते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने लिए आग्रह किया। बताया कि अगर ऐसा नहीं होता है तू सैकड़ों बीघा की खेती प्रभावित होगी।
इस बाबत तहसीलदार रामजी राम ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर नहर की साफ सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में पानी करवाया जाएगा। जिससे पीड़ित किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें।
इस मौके पर यूसुफ खान,सुदामा यादव,राम इकबाल यादव,मुरली कुशवाहा,महेंद्र,सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।