- बाल बाल बचा गैरेज मालिक
- दस लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दोहरीघाट। स्थानीय थानानतर्गत नेशनल हाइवे दोहरीघाट -मऊ पर इब्राहिमाबाद चाँद पुर मे एक गैरेज पर मारूति वैन बनवाने किन्नरो द्वारा गैरेज मालिक द्वारा तीन सौ रूपये मांगने पर मारपीट पर उतारू हो गये तथा फायरिग भी की वही किन्नरो द्वारा वैन से कुचलने का भी प्रयास किया गया। गैरेज मालिक किसी तरह अपनी जान बचाया घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। अवधेश विश्वकर्मा पुत्र दुखन्ती ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी वेल्डिंग की दुकान है श्रवण यादव पुत्र फूलबदन यादव जो किन्नरो के लिवास मे रहता है सोमवार को सायं साढ़े पांच बजे के करीब द्वारा दुकान मारति वैन की वाडी ठीक कराने आया काम हो जाने के वाद तीन सौ रूपये कम दे रहा था जिससे मागने पर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया तथा मुझे जान से मारने का भी प्रयाग करते हुए तीन राऊण्ड मेरे ऊपर फायरिग किया जिससे मै जान बचाकर भागा फिर मुझे मारूति वैन से कुचलने का प्रयाय किया उसके साथ किन्नरो समेत दस लोग थे तथा कुछ हमलावर मारूति वैन से भाग गये। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जिसमे एक व्यक्ति नामजद तथा 9 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है। पीड़ित का मेडिकल मुवायना कराया जा रहा है। मौके से तीन कारतूस के खोखे मिले। तथा कुछ लोगो को पुछताछ के लिए बैठाया गया पूरा मामला सीसी फुटेज मे कैद है जल्द ही मारूति वैन व हमलावर पकड़ मे आ जायेंगे।