मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण प्रातः 10ः15 बजे किया गया,जिसमें 32 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान श्रम प्रवर्तन कार्यालय से सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद, वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश, पीसीसी नरेंद्र लाल, लेखाकार विशाल, पीसीसी जयप्रकाश भारती, कंप्यूटर ऑपरेटर ओम प्रकाश भारती, ओम प्रकाश यादव, लालजी सरोज, चकबंदी कार्यालय से अवधेश सिंह पीके, संतोष कुमार सीसी रामकरन राम आर के, लेखा लिपिक निशांत सिंह यादव, जीपीएफ किशन सिंह, कनिष्ठ सहायक हरिकेश सिंह, अनुसेवक राम जनम, खाद्य सुरक्षा कार्यालय से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिंदु पांडे, दिनेश कुमार राय, सत्य राम यादव, एफएसओ अजीत कुमार त्रिपाठी, समाज कल्याण कार्यालय से उर्दू अनुवादक वरिष्ठ सहायक नसीम अख्तर, सहायक कनिष्ठ आशीष राय, जिला प्रोबेशन कार्यालय से कनिष्ठ सहायक विमल चंद, चतुर्थ श्रेणी लालमणि, जिला खाद्य विपणन कार्यालय से मार्केटिंग इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन मणि, जिला पूर्ति कार्यालय से कनिष्ठ सहायक सत्य प्रकाश, संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से लेखपाल आशुतोष, हरिकेश आजाद, एजेए धर्मवीर सिंह, रीडर अनुराधा श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में पुनः समय से कार्यालय नहीं पहुंचने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।