
आजाद पत्र
पडरौना,कुशीनगर : जिले के पडरौना थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जंगल बनबीरपुर,शेखटोलियां कि रहनुमा अफ़रीना पुत्री नूरआलम नामक 18 वर्षीय युवती के बीते शनिवार मोहर्रम त्योहार के दिन गंडक नहर में कूदने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सेखटोलिया गांव के पूरब में दिवान पट्टी टोला के पास की बताई जा रही है। जिसमें लापता युवती के घर पर मौजूदा हालात में परिजन मां संबंधित पुलिस को इसकी सूचना लिखित रूप में देकर जिक्र किया है,कि मेरी पुत्री आफरीना जो बीते दिनों 27 जुलाई की 12 बजे रात में आपत्तिजनक हालात में साहिल पुत्र जमाल नामक निवासी भेड़ीयारी टोला के एक युवक पर अपने पटीदार का रिश्तेदार बताते हुए आरोप लगाया कि दोनों को एक साथ पकडे गए थे। जिसके बाद उक्त युवक के रिश्तेदार,पटीदार के रूप में उसे घर से बीच-बचाव कर भगा दिए। जबकि वहीं उक्त कारण वश खार खाए युवती के बीते शनिवार को गांव के बगल गंडक नहर में कूदकर जान देने का आरोप लगाया है। हालांकि वही परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन करने के बाद युवती का अब तक कोई सुराग व पता नहीं मिल सका है। इस सम्बंध में कोतवाल पड़रौना राज प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती किसी बात को लेकर नहर कूदी है गोताखोरों के माध्यम से ढूढने का प्रयास किया जा रहा है।