कुशीनगर।
नवनिर्मित बाउंड्री वाल का बड़ा हिस्सा हल्की बारिश में गिरा कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया में कायाकल्प योजना के अंतर्गत नवनिर्मित बाउंड्रीवाल का बड़ा हिस्सा हल्की बारिश के बाद शनिवार की रात भरभरा कर गिर गया। संयोग ठीक रहा कि अवकाश व रात होने के चलते कोई छात्र चपेट में नहीं आया। अगर यह वाकया दिन में घटित होता तो दुदही के रेल दुर्घटना जैसी घटना की पुनरावृति हो जाती। बताना मुनासिब होगा कि बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के लिए शासन से कायाकल्प योजना संचालित की जा रही है। इसमें छात्रों की सुविधा के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की संतृप्ति के साथ सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल भी बनाया जा रहा है। उक्त योजना के तहत कसया-तमकुहीरोड मुख्य मार्ग के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय मठिया में छह माह पूर्व ग्राम पंचायत का बाउंड्रीवाल निर्मित कराया गया। निर्माण के समय ग्रामीणों खराब गुणवत्ता का आरोप लगाया था। किंतु बाद में जिम्मेदारों ने किसी तरह निर्माण पूरा कराकर भुगतान करा लिया। शनिवार को दिन मे हल्की बरसात हुई और रात में लगभग सात फीट ऊंचा बाउंड्रीवाल बारह मीटर की लंबाई मे धराशाई हो गया। नौनिहालों की सुरक्षा के लिए बनाया गया उक्त बाउंड्रीवाल इनके लिए ही खतरनाक साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने व जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।