Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedबहादुरगंज में परंपरागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम का पर्व

बहादुरगंज में परंपरागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम का पर्व

बहादुरगंज गाज़ीपुर। मोहर्रम का त्योहार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा बहादुरगंज में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मोहर्रम की दसवीं तारीख को शनिवार के दिन नम आंखों संग परंपरागत मार्ग से ताजिया और लकड़ी का जुलूस निकाला गया और रास्ते भर या हुसैन या अली के नारे से वातावरण गूंजता रहा और पूरे जोशो खरोश के साथ नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की सदाएं बुलंद करते हुए तीनों अखाड़े इस्लामिया अखाड़ा दक्खिन मोहल्ला, कासमिया अखाड़ा उत्तर मोहल्ला, जबकि दीना इस्लामिया अखाड़ा डकीनगंज के लोग अपने अपने अखाड़े के साथ मिलौनी में शामिल हुए और जगह लकड़ी, तलवार, भाना, भनेटी का खेल पेश किया। और लोगों का मनोरंजन करते रहे,दसवीं मोहर्रम शनिवार के दिन देर रात सभी ताजियादारी अपने अपने ताजियों को अपने चौक से ताजिया उठाकर या हुसैन या अली के साथ परंपरागत मार्ग से होते हुए सभी ताजियों का पुलिस चौकी के सामने मिलन हुआ, सभी ताजियादारी बारी-बारी से अंजुमनो द्वारा नौह्ख्वनी पेश किया गया, जिसमे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों का नौहा ख्वानी सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई, वही अलग-अलग अखाड़ों से जुलूस के साथ विभिन्न प्रकार के खेल आग पर चलना,छूरी, चाकू और जंजीर का मातम, भनेठी, लाठी, आग के गोले आदि के प्रदर्शन कर अपने अपने फन और करतब को दिखाते रहे सभी ताजिया एक साथ बीच-बीच में रुक कर नौख्वनी पढ़ते हुए व या हुसैन या अली, अल्लाहु अकबर का नारा लगाते हुए हनुमान मंदिर के रास्ते बरतल होते हुए चांदनी चौक से होकर बस स्टैंड स्थित कर्बला पर पहुंचकर बारी-बारी से रविवार के दिन अल सुबह सभी ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया, वहीं पर पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रही।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर बलवंत कुमार चौधरी, उपजिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, लेखपाल उपेन्द्र नाथ राय, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, इंस्पेक्टर कासिमाबाद रामप्रताप वर्मा,चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी, नौशाद अयान, जफर अकील, नुरुल्लाह अंसारी, आफताब आलम, सईदुलहक, मोनू अंसारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments