Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने तीन संगठित अपराध करने वाले...

आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने तीन संगठित अपराध करने वाले गिरोहों को किया रजिस्टर्ड

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, जिससे जिले में अपराध की घटनाओं को रोका जा सके। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले तीन गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है। यह गिरोह गोवध और आपराधिक घटनाओं में शामिल रहता था। इससे पूर्व संगठित अपराध करने वाले 93 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया जा चुका है।जिले के एसपी अनुराग आर्य ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले दानिश जो कि गैंग बनाकर संगठित अपराध करता है। यह गिरोह गोवध और गोतस्करी जैसे अपराधों को अंजाम देता है। इस गैंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है। यह गैंग दानिश गैंग नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-175 होगा। इस गैंग के सदस्यों में खालिद, सूफियान और अबूशाद प्रमुख हैं। वहीं देवगांव थाना क्षेत्र के रहने वाला सुरेश जो कि गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है।यह गैंग सुरेश गैंग नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-176 होगा। इस गैंग के सदस्यों में सतीश प्रमुख हैं जो कि वाराणसी का रहने वाला है। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला विशाल जो कि गिरोह बनाकर बाइक, साइकिल, नलकूप चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। यह गैंग विशाल गैंग नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-177 होगा। इस गैंग के सदस्यों में कल्लू उर्फ अनिल, कृष्ण कुमार उर्फ झीनक और अंगद यादव प्रमुख हैं।एसपी ने जिले में संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रकार अब तक संगठित अपराध करने वाली 96 गैंग को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।इसके साथ ही 570 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 188 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 16 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

जियाउल हक की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments