17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

चलती रही लाठीया पुलिस बनी रही मुक दर्शक

कितनो के सर फटे कईयो को आई चोट।

बच्चो संग औरते भी गलीयो मे दौडाकर पिटी गयी।

पीस कमेटी के बैठक मे मागी गयी थी पर्याप्त फोर्स।

सेवरही/कुशीनगर। सेवरही मे शनिवार को दिन मे पुलिस कि निस्कृयता के कारण मोहर्रम के जूलूस व ताजीया न निकालने का बनाया मन बिती रात्रि को मुहर्रम का जूलूस निकाला गया जिसमे पीस कमेटी के बैठक मे ताजीयादार के जिम्मेदार लोगो ने थानाध्यक्ष सेवरही हर्षवर्धन सिंह के सामने यह बार बार माग रखी गयी थी कि सेवरही नगर पंचायत मे और ईर्दगिर्द स्मैकीयो की संख्या ज्यादा हो गयी है जो आये दिन भी अलग अलग गुडो मे लडाई झगडा मारपीट होती रहती है ईस नाते नगर मे निकलने वाले एक से लेकर छ: अखाडा मे प्रयाप्त फोर्स की माग की गयी थी मगर सेवरही नगर के चौकी से दो नायब दरोगा और चौकी के कुछ ही सिपाही लगाये गये थे और सिपाही की रात्रि रूटीन ड्यूटी मे कार्यरत थे और थाना सेवरही के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी निद मे मसगुल थे उनको यह नही पता कि दसो हजार के भीड़ मे मर्द औरत और बच्चो को सेवरही चौकी के दो नायब दरोगा और कुछ सिपाही कैसे नियन्त्रण कर सकते है आखीर वही हुआ जिसका डर सता रहा था अखाडा नं एक से अखाडा नं तीन से खुब लाठीया चली कईयो का सर फटा कितनो का हाथ टुटा कितने बच्चो को पिटा गया कितने लहुलुहान हुये कई औरतो को चोटे आइ गलीयो मे दौडाकर पिटा गया और पुलिस मुक दर्शक बन तमासा देखती रही। इस सम्बंध मे जब सेवरही चौकी इंचार्ज दिपक कुमार सिंह से पुछा गया तो उन्होने बताया कि हम लोग समझ नही पाये सायद अखाडा नं एक और तीन आपस मे मीलान कर रहे है जब लाठीया चलना सुरु हुआ भगदड मची तब हम लोग दौडकर मामले को संभाला और भिड को तितर बितर किया जो कुछ लोगो को चोटे आई है उन्है तत्काल सेवरही समुदायईक स्वास्थ्य केन्द्र पे इलाज हेतु भेज दिया गया है और कानून कार्वाही की जा रही है अब सवाल ये उठता है की इतने बड़े त्योहार पर सेवरही थानाध्यक्ष ताजिया जुलूस मे मौजूद क्यो नही थे क्या सत्य ये तो जाच उपरांत ही पता चलेगा। घटना के सम्बंध मे सेवरही थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने शनिवार को सभी अखाड़े के कमेटी मेम्बर को बुला कर बैठक की और दोसियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का अश्वासं दिया तथा आपसी भाई चारा बनाये रखने व शांति पूर्वक ताजिया उठाने व पुलिस फोर्स देने की बात कही तब सभी अखाड़े के कमेटी ने ताजिया उठाने को राजी हुए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles