भावरकोल –स्थानीय मिर्जाबाद अदाई में एक सौ के वी के ट्रांसफार्मर को जले बारह दिनों से ऊपर हो जाने के बाद और संबंधित अधिकारियों से शिकायत /सूचना करने के बाद भी नये ट्रांसफार्मर की व्यवस्था आज तक नही किया गया। बताते चलें कि इस ट्रांसफार्मर से एक सरकारी,तीन निजी नलकूप, दो आटा चक्कियां जहां बंद पड़ी है वहीं आधे गांव की घरों में अंधेरा छाया हुआ है बताते चलें कि इसी ट्रांसफार्मर से 37ygसरकारी नलकूप और निजी तीन निजी नलकूपों से सैकड़ों बीघे खेतों की सिंचाई होती है वहीं आट चक्कियों के न चलने से गेहूं की पिसाई नहीं हो पाने से गांव के के लोगों को चावल खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान गूंजन यादव उर्फ पप्पू यादव, रामजन्म कुशवाहा ,दारा यादव ,पंकज आदि ने रोष भरे शब्दों से कहा है कि हर क्षेत्रों में जीरो टालरेंस पर विकासात्मक कार्य करने का दावा करने वाली योगी सरकार द्वारा हमारे गांव में विजली को लेकर झूठी साबित हो रही है। अधिकारी हैं कि बार बार सूचना करने पर भी सुनने को तैयार नही है। पानी बिना खेत की फसले सुखने की स्थिति में है वही जानलेवा गर्मी में लोगों विशेषकर घर की महिलाओं को तपना पड़ रहा है यहां तक कि बैंकिंग कार्य भी प्रभावित हो रहा है।इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि एक दो दिनों में विजली आपूर्ति के लिए नये ट्रांसफार्मर नही लगाया गया तो विजली विभाग का घेराव किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विजली विभाग की होगी।