नियमित साफ सफाई और जागरूकता से डेंगू, इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोग, आंख में संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है- पप्पू पाण्डेय।।

कुशीनगर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनाँक 28.07.2023 को विशुनपुरा विकास खण्ड के विंदवालिया गाँव में पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में और वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल के संरक्षण में डेंगू, इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोगों से बचाव के लिये एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संरक्षक दीप नारायण अग्रवाल ने कहा कि डेंगू इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोग, आंख में संक्रमण एक संक्रामक बीमारी है इससे बचने के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा और इसके बचाव के लिए साबुन ,दवाई जैसे जितने भी संसाधनों का जरूरत पड़ेगा हम बाटने का कार्य करेंगे । चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पप्पु पांडेय ने कहा कि आज पूरे जनपद में डेंगू इंसेफ्लाइटिस,आंख में संक्रमण जैसे संक्रामक बीमारी एक खतरनाक रूप में फैला हुआ है आज कुशीनगर जनपद में कोई गाव या कोई मुहल्ला नही बाकी है जहाँ पर डेंगू इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोग, से असमय मृत और इंसान विकलांगता के तरफ अग्रसर होता चला जा रहा है ,मलिन बस्तियों में जहां साफ सफाई नही है वहा तो डेंगू अपना पॉव पसारा हुआ है । इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल और सीधा उपाय घर के साफ सफाई से लेकर अगल बगल का नाली और गंदा पानी एकत्रित होने वाले गड्ढो में कीटनाशक और केमिकल युक्त रसायन जैसे , केरोसिन, डीज़ल को डाल दिया जाय या गड्ढे और नाली में गंदा पानी एकत्रित न होने दिया जाय दरवाजे पर नियमित नीम के पत्ते का धुआं किया जाय घर के आस पास कही भी कूड़े करकट को इक्क्ठा न होने दिया जाय नियमित स्नान किया जाय और कीटनाशक का छिड़काव उस उस जगह पे किया जाय जहां से मच्छर पैदा न होने पाए और थोड़ा सा भी बुखार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया जाय तो निश्चित ही डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी व जल जनित रोगो का समूल नाश किया जा सकता है।आगे उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर से उच्च स्वास्थ्य सेंटर तक कोई भी डॉक्टर डेंगू जैसे संक्रामक जैसे बीमार को रोकने का कोई प्रभावी काम नही कर रहा है जो बर्दास्त योग्य नही है चौपाल के अंत मे सभी बिभिन गांवो से आये लोगो मे कीटनाशक साबुन ,सर्फ और भी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान मनोज गोंंड़ ने कहा कि हमारी पार्टी इन् रोगों को लेके बहुत जागरूक हैं और हम इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोगों से लड़ने के लिए हर तरफ से इन मुसहरों के साथ हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिरिया,किसमती,चंद्रमुखिया,रंभा,सुगंती,श्रीजावती,सुनित राजन,गेना,जीयूट,सुखल,बुद्धिलाल,दिनेश,सुभाष आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।