आजाद पत्र
कुशीनगर।कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव मठिया नरई पुर भूमि विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा आवश्यक करवाई में जुटी है। कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के ग्राम मठिया नरई पुर गांव निवासी जनार्धन गिरी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह अपने घर के सामने बिखरे पड़े ईंटो को एकत्र कर रहे थे इसी दौरान उनके पड़ोसी उमेश मद्धेशिया, अशोक मद्धेशिया, कमलेश मद्धेशिया व राज रोशन मद्धेशिया गोलबंद होकर उनके व उनकी बहू के उपर हमला कर दिये तथा चाकू से भी वार किये जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध भारती दंड संहिता की धारा 323,504,506,452 व 427 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है एवं आवश्यक कारवाई की जा रही है।