Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeक्राइमपुलिस ने अपहृता किशोरी के साथ नामजद युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अपहृता किशोरी के साथ नामजद युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अपहृता किशोरी के साथ नामजद युवक को किया गिरफ्तार।

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पखवारे पूर्व नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को सोमवार की अपहृता के साथ क्षेत्र के तेतरिया मोड़ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि थाने के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में सोमवार की सुबह क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थे। इसी बीच सूचना मिली कि क्षेत्र के तेतरियां मोड़ पर एक किशोरी एवं एक युवक कहीं जाने की फिराक में संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर थाने ले आए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक पखवारे पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव के ही एक युवक ने एक किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक राजन पासवान को वांछित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए गाजीपुर भेजा गया है। गिरफ़्तारी टीम में एस आई बिकास सिंह, बिपेन्द़ सिंह एवं महिला सिपाही शालू सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments