संवाददाता मिहीपुरवा सुदर्शन कुमार

दोबारा फिर संभालेंगे कर्तनिया घाट की कमान रेंज अफसर राम कुमार
कतर्नियाघाट / बहराइच
कतर्नियाघाट रेंज परिसर में नवागत क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार के साथ वन निवासियों की प्रथम परिचय बैठक का आयोजन हुआ ।कतर्नियाघाट रेंजर रामकुमार ने बैठक के दौरान अपने विचारों को रखते हुए कहा कि वन विभाग तथा वन निवासियों के बीच में कुछ वर्षों से संवादहीनता की स्थिति बनी हुई थी जिसके नाते पिछले दिनों विवाद की स्थिति बनी।अब एक दूसरे को समझने का वक्त है और वन संरक्षण तथा वन अधिकार पर समान रूप से कार्य करने की जरूरत है।वन निवासी प्रतिनिधियों ने गत दिनों हुई घटना पर प्रभावी कार्यवाही के लिए डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप वधावन को हार्दिक धन्यवाद दिया और वन विभाग को आश्वस्त किया कि निरंतर बैठकों के माध्यम से वन, वनसंपदा ,वन्यजीव और वन अधिकारों के क्रियान्वयन में सहयोग दिया जाएगा।लकड़कट्टों और शिकारियों के विरुद्ध सामूहिक अभियान चलाए जाएंगे व मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर प्रयास किये जाएंगे।बैठक को सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी, परियोजना अधिकारी दबीर हसन,सरोज गुप्ता , फरीद अंसारी, समीउद्दीन खान, मयंक पांडे आदि ने संबोधित किया।साथ ही क्षेत्र के जाने माने पत्रकार दिनेश चंद्र,जुनेद खान, उवेश रहमान भी उपस्थित रहे।
