जियाउल हक की रिपोर्ट
आजमगढ़। गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ में दिनांक 22/07/2023 को शासन के निर्देश पर मनाए जा रहे वन सप्ताह के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो विजय कुमार राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र छात्राओं तथा प्राध्यापक एवम कर्मचारियों के द्वारा फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया गया। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगभग 100 पौधों को रोपित किया गया तथा यह शपथ भी ली गई कि इनको संरक्षित भी किया जाएगा । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पाण्डेय तथा डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ अजित प्रसाद राय, , डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ बलवंत सिंह ,सर्वेश तिवारी, अनीश मौर्य, डॉ प्रतिमा मौर्य, डॉ धीरेंद्र सिंह अनुपम यादव ,अशोक पांडेय,अवनीश विश्वकर्मा , डॉ अमरेश पाठक डॉ दीपक आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।