मऊ-तिलक लगाने से शरीर का तापमान कम हो जाता है तथा मन मस्तिष्क की तंत्रिकाएं शांत मुद्रा में हो जाती हैं । उक्त विचार है जनपद मऊ के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के ।वे नगर के ढेकुलिया घाट स्थित त्रिदेव धाम मंदिर पर श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात बतौर मुख्य यजमान उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे ।श्री पांडेय ने कहा कि सुंदर काण्ड का पाठ करने से युवाओं में अंगद के समान अडिगता तथा श्री हनुमान जी महाराज की तरह अकेले लंका में जाकर श्री राम जी का डंका बजाकर राक्षसों को भयभीत कर दिया ।आज हम सभी यह संकल्प ले कि हम सब श्री हनुमान जी महाराज के चरित्रों को जीवन में उतारकर निर्भीक और साहसी बनें। इस अवसर पर समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल ने मुख्य यजमान का स्वागत अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के प्रमुख डा रामगोपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन पूरे श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार की तरफ से किया ।कार्यक्रम के अंत में श्री हनुमान जी महाराज श्री राम दरबार श्री रानी सती जी श्री खाटू नरेश श्री श्याम जी महाराज तथा श्री राम दरबार की आरती उतारी गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश बरनवाल मनोज तिवारी सुशील जायसवाल रवि बरनवाल अर्जुन राजभर राजेंद्र कुमार राघवेंद्र सिंह मनीष कुमार मोती लाल विश्वकर्मा अनिल शर्मा अजय गुप्ता वेद नारायण मिश्र समेत सैकड़ों पुरुष और स्त्री तथा भक्त गण मौजूद रहे ।
