Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedउप आबकारी आयुक्त ने बैठक कर अनुज्ञापियों को दी चेतावनी

उप आबकारी आयुक्त ने बैठक कर अनुज्ञापियों को दी चेतावनी

मऊ- जनपद में उप आबकारी आयुक्त आनन्द प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जनपद के सभी मदिरा दुकानो के अनुज्ञापियो व उनके प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल किया गया। आजमगढ़ मंडल से मऊ पहुंचे उप आबकारी आयुक्त द्वारा बैठक के दौरान सभी अनुज्ञापियों को नियमानुसार दुकानों का संचालन करने का निर्देश दिया गया।
आपको बता दें जनपद में नकली और ओवर रेटिंग शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग सख्त रवैया अपना रहा है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी और टेस्ट परचेज किया जा रहा है। कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर अनुज्ञापी और विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों शहर में भी शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी।
इन सबके बीच आजमगढ़ मंडल से उप आबकारी आयुक्त द्वारा मऊ पहुंचकर सभी आबकारी अनुज्ञापी और विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित अनुज्ञापियो को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी दुकानो को नियमानुसार संचालित करे। अपने विक्रेताओं को यह बता दे कि मदिरा दुकानो पर ओवर रेट व कोई अन्य अनियमितता न करे। पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि उप आबकारी आयुक्त के इस बैठक के बाद जनपद में आबकारी विभाग द्वारा कितनी कड़ाई की जाती है। मीटिंग के दौरान जिला आबकारी अधिकारी मो० असलम, आबकारी इंस्पेक्टर विमलेश कुमार यादव, नेहा यादव, बजरंगी व मो० अदनान खान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments