मऊ: वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य एक लाख 13 हजार के सापेक्ष शनिवार को निर्धारित 96 हजार पौधों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान में उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधों के साथ-साथ वनीय पौधों का भी वितरण किया जाएगा। कल के अभियान में 70 ग्राम पंचायतों में 96 हजार पौधों का रोपण कराया जाएगा।
जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि विकासखंड रतनपुरा के आठ, कोपागंज के 10, फतेहपुर मंडाव के 11, दोहरीघाट के तीन, मोहम्मदाबाद के 14, रानीपुर के चार, परदहां के 10, घोसी के नौ तथा बड़राव के एक ग्राम पंचायत में 96 हजार पौधों का वितरण एवं तैयारी पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि कल किसानों के खेत में, मेड़ और सार्वजनिक स्थानों पर रोपित कराते हुए वन विभाग के पोर्टल पर जीपीएस फोटोग्राफी लोड कराई जाएगी। दूसरे चरण में 15 अगस्त को 17 हजार पौधों का रोपण 13 ग्राम पंचायतों में कराया जाएगा।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई को ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम में आम की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए चार कृषकों के यहां 10 बीघे में आम की बागवानी, कलमी आम का रोपण कराते हुए शुभारंभ किया जाएगा। विभाग द्वारा योजना में सभी पौधे नि:शुल्क दिए जा रहे हैं तथा किसानों को पौधों की देखरेख सिंचाई के बारे में जानकारी भी प्रदान की जा रही है। वृक्षारोपण कार्य के साथ-साथ जनपद में इस वर्ष प्राप्त हुए बागवानी, सब्जियों और मशालों की खेती के लक्ष्यों के क्रियान्वयन हेतु किसानों का पंजीकरण भी पोर्टल पर कराया जा रहा है। बागवानी हेतु जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय पर संपर्क कर किसान अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।