Report -Madan sarswat Mathura

इनरव्हील क्लब मथुरा की नवीन कार्यकारिणी गठित।
मथुरा।
इनरव्हील क्लब ऑफ मथुरा 24 जुलाई को स्थानीय होटल में अधिष्ठापन समारोह हुआ जिसमें अध्यक्ष रंजना मित्तल तथा सेक्रेटरी शिल्पी गर्ग को चुना गया वहीं अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से पधारी श्रीमती संध्या गुप्ता जी उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ पूनम सिंह ने राधाकृष्ण की वंदना कर की। सभी सदस्यों ने वूमेन एंपावरमेंट एक्ट की प्रस्तुति दी अध्यक्ष रंजना मित्तल द्वारा इस अवसर पर ब्रज चिकित्सा संस्थान के मैनेजर को वाटर डिस्पेंसर प्रदान किया गया इनरव्हील क्लब ऑफ मथुरा द्वारा अपना 100 वा अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर माया गर्ग और श्रीमती लता गोयल द्वारा चार बच्चों की फीस प्रदान की गई डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता जी द्वारा 12 सदस्यों को तुलसी जी के पौधे प्रदान किए गए इस अवसर पर रेखा महेश्वरी ने क्लब के बारे में प्रकाश डाला ।इनरव्हील क्लब द्वारा पूरे साल में मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इसी को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया गया और संध्या गुप्ता जी ने बताया के मानव सेवा के कार्य क्लब द्वारा संचालित होते रहते हैं। अधिष्ठापन समारोह में रोटेरियन श्री वीरेंद्र गोयल , धीरेंद्र , योगेंद्र, अरुण ,बृजभूषण कालरा तथा इनरव्हील बहने माया गर्ग, राज खंडेलवाल, नीलम अग्रवाल, नीलम गोयल रजनी अग्रवाल,निशा ,वीना, मंजू, मीनाक्षी ,कल्पना आदि सदस्य उपस्थित थीं।