2.3 C
New York
Wednesday, November 29, 2023

गाज़ीपुर :कृषि बिभाग की ओर से कृषक जागरूकता के तहत कृषि गोष्ठी सम्पन्न

भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक परिसर में बुधवार को खरीफ सीजन के क़म में कृषि बिभाग की ओर से कृषक जागरूकता एवं गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक खेती के बावत जानकारी दी।इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक शशांक शेखर सिंह ने कहा कि किसान मिट्टी के सेहत की जांच कर मांग के अनुरूप उबॆरकों का प्रयोग करें। किसान जैविक खाद का प्रयोग करें। अंधाधुंध रसायनिक खाद से मिट्टी की उबॆरा शक्ति कमजोर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ विज्ञान को भी जोड़ें। उन्होंने आर्गेनिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसानों की उपज का अधिक लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दूबे ने बिभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत पो़सेसिंग के लिए पैक हाउस के लिए विभाग अनुदान दें रहा है। उन्होंने बताया कि पाली हाउस,गी़न हाउस,के लिए किसानों को 30 से 50 प़तिशत की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सोलरपंप, डी़प एवं स्पिंकलर सिंचाई के लिए बिभाग की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे के पांच किलोमीटर के परिक्षेत्र में औद्यानिक खेती के लिए केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है।इस मौके पर आनंन्द राय मुन्ना ने कहा कि जिले में ब्यवसायिक खेती में अग्रणी इस क्षेत्र पंचायत में किसानों के लिए कार्यक्रम की सिफॆ औपचारिकता निभाने पर कृषि बिभाग के प़ति गहरा क्षोम ब्यक्त किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि आयोजन की जानकारी किसानों को नहीं दिया जाना किसानों के साथ अन्याय है।इसे कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो महज खानापूर्ति के लिए इस तरह के आयोजन की कोई आवश्यकता नहीं है। इस मौके पर बिनोद राय, रबीन्द्रनाथ राय,शशांक राय, जितेन्द्र राय, सतेन्द्र राय, छोटेलाल राय, राकेश कुमार राय,रामबचन कुशवाहा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविकांत उपाध्याय एवं संचालन डा0 संदीप सरोज ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles