ओबैदुल्ला अंसारी की रिपोर्ट
सभासद पर मोहल्ले में झाकी न मारने का लगाया गया आरोप
भदोही। नगर के वार्ड संख्या 27 में नियमित साफ-सफाई न होने के कारण चेंबर बजबजा रहे हैं और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है। जिसके चलते वहां के लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
वैसे नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की संपूर्ण साफ-सफाई का दावा किया जा रहा है। लेकिन बंधवा में बह रहा गंदा पानी नगर पालिका परिषद के साफ-सफाई व्यवस्था का पोल खोलने के लिए काफी है। वार्ड के अब्दुल हन्नान ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद इस वार्ड के सभासद मोहल्ले में झांकने तक नहीं आएं कि यहां के लोग कैसे जी रहे और किस स्थिति में है। जबकि यह छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कराने की जिम्मेदारी सभासद की है। जब वह मोहल्ले में झांकने और छोटी-छोटी समस्या का सामाधान कराने के लिए नहीं आ रहे हैं तो वह फिर वार्ड का विकास क्या कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो यहां बीमारियां फैल जाएगी और सभी लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे। ऐसे में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को ही ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि यहां की समस्या दूर हो सकें। इसके माध्यम से उनका ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया जा रहा है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति द्वारा कहा भी गया है कि कोई भी समस्या हो तो उनका ध्यान आकृष्ट कराया जाए। अब देखना यह है कि कब तक बंधवा वालों को इस समस्या से निजात मिलेगा।