शाहबाद। रविवार को शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा में चोरों द्वारा शटरिंग का सामान चोरी कर भर कर ले जाने की झूठी अफवाह फैलाई गई जिसके बाद शाहबाद पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाल केपी सिंह ने तुरंत जांच टीम का गठन कर मौके पर भेजा। टीम में शामिल उपनिरीक्षक मचल सिंह ने मौके पर जाकर जांच की और निर्माणाधीन पानी की टंकी की साइड पर जाकर सुपरवाइजर सहित अन्य स्टाफ से बात की और पूरे मामले की तहकीकात की तो वहा मौजूद सुपरवाइजर और मजदूरों ने बताया कि साइड पर किसी भी तरह के समान की चोरी नहीं हुई है और न ही उनके द्वारा चोरी की कोई सूचना दी गई। जिस किसी ने भी चोरी की झूठी अफवाह फैलाई है उनसे कंपनी या किसी भी कर्मी का कोई लेना देना नही है। उधर कोतवाल करनपाल सिंह का कहना है कि जिस किसी ने भी चोरी की झूठी अफवाह फैलने की कोशिश की है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
