गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17 जुलाई की रात्रि में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा पुलिस टीम के गांधीनगर में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बोलेरो सवार दो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मरक्षा पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पप्पू उर्फ अली अहमद रसूलपुर निवासी थाना करीमुद्दीनपुर में पहले के मुकदमे में वांछित 25000 का इनामीया है। उसके पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। दूसरा साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस संबंध में थाना करीमुद्दीनपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 107 / 23 धारा भारतीय दंड विधान 307 3 / 25 आर्म्स एक्ट तथा 3/ 5 ए ,8/5 गोवध निवारण अधिनियम थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर में पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक हंसराज मिश्रा, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, हेड कांस्टेबल बालमुकुंद दुबे ,हेड कांस्टेबल कौशल यादव उपस्थित रहे
पच्चीस हजार का इनामिया वांछित पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक अन्य साथी भी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES