Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedभारतीय जनता पार्टी के 34 मण्डलों की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी के 34 मण्डलों की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

कुशीनगर।भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के 34 मण्डलो की कार्यसमिति बैठक रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें वक्ताओं ने सत्रवार अपने अपने उद्बोधन में विगत संगठनिक कार्यों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों सरकार के कामकाज, संगठनात्मक विषयों एवं G-20 पर विस्तृत चर्चा किया।
जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने तमकुहीराज विधानसभा के तरया सुजान मण्डल की कार्यसमिति बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है। पिछली सरकारों ने भारत की छवि को धूमिल करने का कार्य किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व ने विश्व में भारत की केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच रख रही है। भाजपा देश में राष्ट्रवाद, सुशासन और सांस्कृतिक गौरव को जीवित किया है और देश की छवि को मजबूत करने का कार्य किया है। भारत अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि रविवार को 14 मण्डलों में कार्यसमिति बैठक आयोजित हुई। बताया कि पिपरा बाजार में जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, विशुनपुरा मण्डल में मण्डल प्रभारी राधेश्याम दीक्षित कठकुइयां मण्डल में जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश राय, रामकोला विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज मण्डल में जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल,मथौली मण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष व देवरिया कसया सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र,बोदरवार मण्डल में जिला मंत्री रामगोपाल गुप्ता, लक्ष्मीगंज मण्डल में जिला मंत्री बलिराम यादव तथा रामकोला मण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के फाजिलनगर मण्डल में जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय,दूदहीं मण्डल में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय राय, तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के सिसवां नाहर मण्डल में पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी और हाटा विधानसभा क्षेत्र के हाटा नगर मण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह तथा मोतीचक मण्डल में जिला मंत्री बाबूनन्दन सिंह बतौर मुख्य अतिथि मण्डल कार्यसमिति बैठक में अपना मार्गदर्शन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments