ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल में हुआ मानसिक स्वास्थ्य व व्यवहार पर कार्यशाला
भदोही। ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल जलालपुर में मानसिक स्वास्थ्य व व्यवहार पर मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.दुर्गा प्रसाद हर्ष उपस्थित रहे। कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल कादिर अंसारी ने डॉ.दुर्गा प्रसाद हर्ष को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया
इस कार्यशाला में डॉ.दुर्गा प्रसाद हर्ष ने मानसिक स्वास्थ्य के कई पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह से हम विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य और कल्याण का अक्सर अनदेखा पहलू है। यह एक व्यक्ति की भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई को शामिल करता है। व्यक्ति के सोचने, महसूस करने व व्यवहार करने के तरीके को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ.हर्ष ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं उम्र और लिंग या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना किसी को भी प्रभावित कर सकती हैं। कई प्रकार के कारणों जैसे कि आनुवंशिक प्रवृत्ति, पर्यावरण ट्रिगर और जीवनशैली विकल्पों के कारण हो सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं किसी भी व्यक्ति के दैनिक जीवन में कार्य करने की क्षमता को महत्वपूर्ण रुप से प्रभावित कर सकती हैं। चिंता, अवसाद और मादक द्रव्यों के सेवन सहित कई प्रकार के लक्षणों में प्रकट हो सकती है। सौभाग्य से इन लक्षणों को प्रबंधित करने और कम करने में सहायता के लिए दवा, मनोचिकित्सा और जीवनशैली में परिवर्तन जैसे प्रभावी उपचार उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और जरुरत पड़ने पर सहायता लेना महत्वपूर्ण है। इससे एक विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के साथ बात करना चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर व्यक्ति अपने जीवन के गुणवत्ता में सुधार कर सकता है और समग्र कल्याण और खुशी प्राप्त करने की दिशा में काम कर सकता है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल कादिर अंसारी, सहप्रबंधक रमेश काबरा व प्रधानाचार्य रेनू बाला सिंह उपस्थित रहे।
भदोही से ओबैदुल्ला असरी की रिपोर्ट
