मऊ जनपद के कोपगंज में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब 11 हजार का हाई वोल्टेज तार एक बुलेट पर गई । बुलेट पे तार गिरते ही धू धू करके जलने लगी आगे का बुलेट का हिस्सा पूरी तरह जल गया वही बताया जा रहा की परीक्षा देकर आ रहे दो व्यक्तियों द्वारा रुक कर दुकान पर चाय पीने जाने के तुरंत बाद ही बाइक पर तार गिर गया और तार जलने लगा हालाकि इस घटना से किसी भी व्यक्ति कोई हताहत नहीं है किसी तरह के कोई व्यक्ति चपेट में नही आया है ।