कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।खड्डा विकास खंड के सोहरौना स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में रविवार को प्रजापति एकीकरण महाअभियान का सम्मेलन आयोजित कर प्रजापति समाज के लोगों ने एकजुटता एवं राजनैतिक भागीदारी के लिए हुंकार भरी।
ग्रामप्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष सुनील प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित प्रजापति सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनील कुमार प्रजापति को समाज के लोगों ने फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज के लोगों को गुलामी से मुक्त होकर अपने हक के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि वास्तविक अधिकार न मिलना ही प्रजापतियों के पिछड़ेपन का कारण है। सम्मेलन में आगामी 18 व 19 मार्च को गोरखपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कुम्हार समागम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। सम्मेलन को वरिष्ठ समाजसेवी एसएन प्रजापति, बाबा बालक दास, शिवशंकर प्रजापति, दिलीप प्रजापति, महेश प्रजापति, सिकंदर प्रजापति, रामप्रताप प्रजापति, रामप्रीत प्रजापति, किशुनदयाल प्रजापति, रविन्द्र प्रजापति, शैलेश प्रजापति, प्रभात प्रजापति, श्री किशुन, गोपाल, शिवपूजन आदि ने संबोधित करते हुए सामाज की मजबूती पर बल दिया। संचालन छोटेलाल प्रजापति ने किया।
