भाजपा नेत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाया
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नौ वर्ष के कार्यकाल लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और मोदी सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देने के लिए भाजपा नेता पूनम सरोज बृहस्पतिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के पब्लिक महिला शहर पीजी कॉलेज के अध्यापकों और छात्राओं के बीच पहुंची। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को जानकारी देकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाया। पूनम सरोज ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष का कार्यकाल दर्जनों अद्वितीय कल्याणकारी और जनहित की योजनाओं के लिए जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल की महामारी के दौरान जब पूरे देश के लोगों को खाने के लाले पड़े थे तब प्रधानमंत्री में मुफ्त राशन देकर करोड़ों परिवारों को राहत पहुंचाया। इसके अतिरिक्त उज्जवला योजना अटल पेंशन योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शहरी गरीब आवास योजना, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, कौशल विकास किसान सम्मान निधि और लाखों बेरोजगारों को रोजगार और नौकरी प्रदान कर केंद्र सरकार ने बेरोजगारों व्यापारियों गरीबों मजलूमों और समाज के वंचित लोगों को काफी राहत पहुंचाया है। उन्होंने मौजूद छात्राओं और शिक्षकों से कहा कि किसी भी पार्टी को मत देना आपका अधिकार है लेकिन किसी को भी समर्थन देने के पहले केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य ध्यान दें। इस दौरान करहां मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, रामशरण चौहान, संतोष चौहान, भारत भीम जनार्दन चौहान, जनार्दन शर्मा, मंगल सोनकर आदि समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।