Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedश्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना की मासिक बैठक संपन्न।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना की मासिक बैठक संपन्न।

मुहम्मदाबाद गोहना ÷ मऊ: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना की मासिक बैठक रविवार को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण राय व महामंत्री नागेंद्र राय की अगुवाई में आर. बी.सी.इंटर कालेज धौरहरा भातकोल पर संपन्न हुई । जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पत्रकार हितों पर चर्चा कर सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलनें का वादा किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण राय ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न व समस्याओं को देखते हुए संगठन पत्रकारों के साथ तन, मन धन से कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि संगठन में एकता बहुत जरूरी है।
हम सभी को एक परिवार की तरह सभी के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए । क्योंकि जब तक हम सब संगठित है। तब तक हम सभी मजबूत है।
विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री नागेंद्र राय ने कहा कि वर्तमान में सभी पत्रकार संगठन पत्रकारों की भीड़ को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमारे संगठन का उद्देश्य भीड़ बढ़ाना नहीं हैै।
बल्कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर पत्रकारों के लिए हर समय उनके लिए तत्पर रहना व सहयोग करना हमारा उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही जमीनी स्तर के पत्रकारों की अच्छी टीम बनाकर पीड़ित पत्रकारों की हर सम्भव मदद करेगी । तहसील अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि समिति जल्द ही अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए एक राहत कोष बनाएगी।
ताकि वक्त पर उनकी मदद की जा सके। महामंत्री अनवार अहमद ने कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ उत्‍पीड़न की घटनाओं को बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा तथा पीड़ित पत्रकारों को हर सम्‍भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद की जायेगी समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
अंत में प्रबंधक मनोज पांडेय ने आए हुए पदाधिकारियों व पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण राय जिला महामंत्री नागेंद्र राय,तहसील संरक्षक संजय तिवारी, तहसील अध्यक्ष संजय राय,महामंत्री अनवार अहमद,सतीश कुमार पांडेय, मुहम्मद असलम,अर्जुन राम प्रजापति, विष्णुकांत श्रीवास्तव, एखलाक अहमद,उपेंद्र यादव, रामप्रवेश, तारकेश्वर सिंह अजीत, वसीम अहमद,अब्दुल सलाम, मुहम्मद शाहिद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments