सेकंड सैटरडे के दिन भी देर रात तक काम करते देखे गए कर्मचारी
रतनपुरा,मऊ । स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में आज छुट्टी के दिन भी कर्मचारी उपस्थित होकर अपना काम कर रहे थे । विगत सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा रतनपुरा ब्लाक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण मे मिली कमियों को दुरुस्त करने के लिए रोजाना 7 से 8 बजे रात तक मनरेगा कार्यालय के कर्मचारी काम रहे हैं। आज सेकंड सैटरडे होने के नाते सभी कार्यालय बंद रहे । स्थानीय ब्लाक के लोग छुट्टी रहने के वावजूद भी कार्यालय में काम करते रहे लेकिन रतनपुरा ब्लाक का खंड विकास कार्यालय खुला रहा वहीं एडीओ पंचायत का कार्यालय भी खुला रहा जब क्षेत्रीय लोगों ने देखा कि आज छुट्टी के दिन भी कार्यालय खुला है तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से ब्लॉक खोलने का कारण पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि साहब के आदेश से कार्यालय खुला है लेकिन कौन साहब का आदेश है यह बताने में असमर्थता व्यक्त की ।