By-Anil kumar rai
पडरौना,कुशीनगर।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ख्वाजा गुड्डू ने गोरखपुर मंडल का दौरा करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश महासचिव नसरुल्लाह अंसारी को अपनी तरफ से अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव का पद दिया है।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के उत्तरप्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने गोरखपुर मंडल में संगठन को मजबूत करने के लिए नसरुल्लाह अंसारी को प्रदेश महासचिव बनाया है। उनकी कांग्रेस पार्टी में लगातार मेहनत और अल्पसंख्यक समाज में पकड़ के वजह से इस पद से नवाज़ा गया है। कुशीनगर से एक मजबूत संघर्षशील कार्यकर्ता नसरूल्लाह अंसारी को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। अपने एक व्यान में नसरुल्लाह अंसारी ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में जिलाध्यक्ष,सचिव, देवरिया, गोरखपुर,कुशीनगर,में संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। वर्तमान समय में कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं का संघर्ष चल रहा है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर,मंडल के चारों जिलों में अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत करने के लिए और प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के आदेश पर जमीन पर काम करने के लिए हर जिले में चलकर संगठन तैयार करने काम करेंगे और कांग्रेस से मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए एक अभियान चला रहे है उसमें सहयोग करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे।उन्होंने कहा कि जननायक राहुल गाँधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना ही अब अल्पसंख्यक विभाग का लक्ष्य है।