ब्लाक सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण का आयोजन
दोहरीघाट, मऊ।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत दोहरीघाट ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के क्षमता संवर्धन हेतु मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में आयोजित हुआ।प्रशिक्षण का शिविर का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी लाल श्रीवास्तव व एडीओ पंचायत रामनरेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण के दौरान शिविर में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्रीनारायण सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गरीबी मुक्त और आजीविका मिशन उन्नत गांव, बालमित्र हितैषी गांव, जल पर्याप्त युक्त गांव और आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। राज्य प्रशिक्षक ज्ञानती देवी ने गांव के स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से गांव में प्रचुर मात्रा में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। प्रशिक्षक लवकुश विश्वकर्मा ने सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव एवं सुशासन वाला गांव के बारे में विस्तार पूर्वक बतायाI इस दौरान एपीओ अश्वनी कुमार, लेखाकार आख़िलानन्द चौबे ,क्षेत्र पंचायत प्रदीप कुमार राय पवन, प्रमोद मौर्य, अशोक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।