एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नौरंगिया के टोला पकड़ियहां निवासी एक बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र की गोरखपुर में फंदे से लटकने के कारण मौत हो गई है।उक्त नवयुवक के मौत की सूचना मिलते ही जहाँ परिजनों में मातम छाया हुआ है वही इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव शोकाकुल है।समाचार लिखे जाने तक उक्त मृतक का शव अभी घर नही पहुच सका था। घटना गत रविवार रात 9 बजे के लगभग की है।उक्त गांव निवास राजकुमार कुशवाहा का पुत्र दिग्विजय कुशवाहा उम्र लगभग18 वर्ष जो गोरखपुर में बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ता था तथा वही किराए का कमरा लेकर रहता था।रविवार शाम परिजन उसका हाल चाल जानने हेतु उसके मोबाइल पर बार बार फोन किये लेकिन उससे सम्पर्क नही हो पा रहा था ततपश्चात परिजन उसके मकान मालिक से दुरभाष पर सम्पर्क कर उससे बात कराने के लिए कहे।जब मकान मालिक उससे बात कराने उसके कमरे पर पहुचे तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है।मकान मालिक तत्काल इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दिये।उक्त मृतक छात्र अवसाद ग्रस्त बताया जा रहा है जिसका इलाज भी चल रहा था।एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नौरंगिया के टोला पकड़ियहां निवासी एक बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र की गोरखपुर में फंदे से लटकने के कारण मौत हो गई है।उक्त नवयुवक के मौत की सूचना मिलते ही जहाँ परिजनों में मातम छाया हुआ है वही इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव शोकाकुल है।समाचार लिखे जाने तक उक्त मृतक का शव अभी घर नही पहुच सका था।
घटना गत रविवार रात 9 बजे के लगभग की है।उक्त गांव निवास राजकुमार कुशवाहा का पुत्र दिग्विजय कुशवाहा उम्र लगभग18 वर्ष जो गोरखपुर में बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ता था तथा वही किराए का कमरा लेकर रहता था।रविवार शाम परिजन उसका हाल चाल जानने हेतु उसके मोबाइल पर बार बार फोन किये लेकिन उससे सम्पर्क नही हो पा रहा था ततपश्चात परिजन उसके मकान मालिक से दुरभाष पर सम्पर्क कर उससे बात कराने के लिए कहे।जब मकान मालिक उससे बात कराने उसके कमरे पर पहुचे तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है।मकान मालिक तत्काल इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दिये।उक्त मृतक छात्र अवसाद ग्रस्त बताया जा रहा है जिसका इलाज भी चल रहा था।